Employee Training के 4 बड़े फायदे जो आपके Business को बढाएंगे 10 गुना ।

Employee Training के 4 बड़े फायदे जो आपके Business को बढाएंगे 10 गुना ।

एक व्यापारी ( Businessman ) का जीवन सदैव चुनोतियाँ से भरा रहता हैं। उसे कदम कदम पर अलग अलग बुसिनेस प्रॉब्लम ( Business Problem ) का सामना करना पड़ता है। उनमे से कई Problem इतनी बड़ी हो जाती है, वो व्यापारी ( Businessman ) को सोचने पर मजबूर कर देती है। ऐसे कठिन समय में व्यापारी को और उनकी टीम ( Employees & Workers ) का सकारात्मक ( Positive ) रहना बहुत जरूरी है। इस समस्या के दौरान आपको Employee Training Program ( Corporate Training) कैसे मदद कर सकता है, इसके कुछ फायफे बताने जा रहे है।

Editor’s Desk

1. Employee Training आपकी टीम में परिवर्तन ( Parivartan ) लाती है।

जब कभी भी कंपनी ( Company) में Crisis आता है। तो उस समय लोगों में कम्पनी के प्रति विश्वास डगमगाने लगता है। लोगो में काम के प्रति उत्साह कम हो जाता है, और उनकी ऊर्जा में कमी आ जाती है। ऐसी स्थिति में लोगो को Company के Vision से जोड़ कर रखना जरूरी होता है. ऐसी स्थिति में आपके द्वारा अपनी टीम ( Employees & Workers ) के लिए Employee Training Program Organize करना आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। ये Program आपको लोगो में Mindset को बदलने में कारगर होगा और उनमें सकारात्मक बदलाव ( Positive Parivartan ) लेकर आएगा ।

2. Employees की Productivity को बढ़ाता है।

इस तरीके के Employee Training Program से आपके लोगों के काम करने के तरीके में बहुत बड़ा परिवर्तन आता है। लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। टीम के लोगों में एक संदेश जाता है, की उनके बारे में भी Company द्वारा सोचा जा रहा है। उनके लिये भी कुछ किया जा रहा है।

3. Attrition rate कम हो जाती है। ( लोगों का छोड़ के जाना कम हो जाता है। )

एक व्यापारी के सामन सबसे बड़ी चुनोति होती है, लोगों को रोक कर रखना । काफी बार देखा जाता है. लोग Organization को छोड़ कर चले जाते है। यह Company के लिए बहुत खतरनाक चीज होती है। नये लोगों को Hire करना और उनसे काम करवाना कंपनी के लिये 7 गुना महंगा होता है. जब ऐसा Training Program होता है तो लोगों में कंपनी के प्रति Loyalty बढ़ जाती है. लोग कंपनी के विज़न और मिशन से जुड़ जाते है. और लम्बे समय तक Company में बने रहते है।

4. Business Growth में मदद मिलती है।

यह देखा गया है की कॉरपोरेट ट्रेनिंग प्रोग्राम के आयोजन से कंपनी को long term में Business के रेवेन्यू में growth मिली है।

लेख के बारे में अपनी राय निचे Comment Box में लिखें। अगर आप भी अपनी कंपनी में Employee & Workers Training Program Organize करवाना चाहते है तो Team BusinessLYF.com से सम्पर्क कर सकते है. और Revolutionary “परिवर्तन प्रोग्राम” ( Parivartan Program By Dr Shambhu Sharma ) के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है।

Website : www.businesslyf.com
Call Now :+91-9928131633
Mail : info@businesslyf.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Schedule Appointment